वफ़ादार

वफ़ादार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

वफ़ादार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • faithful, loyal

वफ़ादार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वचन या कर्तंव्य का पालन करनेवाला
  • अपने काम को ईमानदारी से करनेवाला
  • सच्चा
  • जिसका विश्वास किया जा सके या जिस पर विश्वास हो
  • स्वामिभक्त; निष्ठावान
  • वचन का पालन करने वाला
  • प्रतिज्ञा पूर्ण करने वाला
  • मित्रता, प्रेम आदि रिश्तों का निर्वाह करने वाला।
  • कर्तव्य, वचन, सम्बन्ध आदि का सज्जनता और सत्यतापूर्वक पालन करनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जिसपर विश्वास किया जा सके या जो विश्वास का पात्र हो

वफ़ादार के गढ़वाली अर्थ

वफादार

विशेषण

  • स्वामिभक्त

Adjective

  • faithful, loyal.

वफ़ादार के मालवी अर्थ

वफादार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विश्वासपात्र, स्वामी भक्त,अनुरक्त, कृतज्ञ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा