vaishaakh meaning in maithili
वैशाख के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दोसर मास
Noun
- second month of year; SEE TIII.
वैशाख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the second month of the Hindu calendar
वैशाख के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मथनी में का ड़ंड़ा , मंथनदंड़
- लाल गदहपूरना
- बारह महीनों में से एक महीना जो चांद्र गणना से दूसरा और सौर गणना के अनुसार पहला महीना होता है , इस मास की पूर्णिमा विशाखा नक्षत्र में पड़ती है, इसीलिये इसे वैशाख कहते है , चैत के बाद का और जेठ के पहले का महीना
- एक प्रकार का ग्रह जिसका प्रभाव घोड़ों पर पड़ता है और जिसके कारण उनका शरीर भारी हो जाता है और वे काँपने लगते हैं
- धनुष पर वाण चलाने के समय की एक मुद्रा , दे॰ 'विशाख'
वैशाख के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवैशाख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत के बाद का महीना जो जेठ के पहले होता है
वैशाख के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्र मास के बाद आने वाला महीना
Noun, Masculine
- second month of Vikrami calendar.
वैशाख के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक हिंदू महीने का नाम , इस मास में विशाखा नक्षत्र में चंद्रमा पूर्ण होता है, हिंदू वर्ष का दूसरा मास
वैशाख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा