vaishaalii meaning in hindi
वैशाली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्राचीन बौद्ध काल की एक प्रसिद्ध नगरी, भारत के बिहार राज्य का एक जिला
विशेष
. यह विशालनगरी या विशालपुरी भी कहलाती थी । कहत है, राजा तृणविदु के पुत्र विशाल न यह नगरी बसाई थी । जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर का जन्म यही हुआ था और बुद्ध भगवान् कई बार यहाँ गए थे । किसी समय यह नगरी बहुत प्रसिद्ध था और यहाँ बौद्धों की बहुत प्रधानता थी । यहाँ का लिच्छावी राजवंश इतिहासों में प्रसिद्ध है । यहाँ जैनियो का भी तीर्थ था । विद्वानों का मत है कि आधुनिक मुजफ्फरपुर जिले का बसाढ़ नामक गाव प्राचीन वैशाली का ही अवशेष है ।
वैशाली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- राजा विशालक राजधानी-नगर जे मिथिलामे अछि
Noun
- capital of mythical king Vishal in North Bihar.
वैशाली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा