vaivasvat meaning in hindi

वैवस्वत

  • स्रोत - संस्कृत

वैवस्वत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर्य के एक पुत्र का नाम, यम

    उदाहरण
    . सती सावित्री वैवस्वत से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने मृत पति को जीवित करा लिया।

  • एक रुद्र का नाम

    उदाहरण
    . वैवस्वत का वर्णन पुराणों में मिलता है।

  • एक हिंदू देवता, शनैश्चर

    उदाहरण
    . विवेक दिनभर वैवस्वत की पूजा करता है।

  • पुराणानुसार सातवें मनु का नाम

    विशेष
    . आजकल का मन्वतंर इन्हीं मनु का माना जाता है। इक्ष्वाकु, नृग, शर्याति, दिष्ट, धृष्ट, करूषक, नरिष्यंत, पृषध्र, नाभाग और कवि ये दस इनके पुत्र माने गए हैं।

    उदाहरण
    . एक अन्य कथा के अनुसार वैवस्वत मनु सूर्य के पुत्र थे जो संज्ञा के गर्भ से पैदा हुए थे।

  • पुराणानुसार वर्तमान मन्वंतर का नाम

    विशेष
    . इस मन्वंतर के अवतार वामन, देवता पुरंदर इंद्र, आदित्यगण, वशुगण, रुद्रगण, मरुदगण आदि और ऋषि कश्यप, अत्रि, वशिष्ठ, विश्वामित्र आदि कहे गए हैं।

    उदाहरण
    . वैवस्वत का अभी बहुत समय बाक़ी है।

  • अग्नि का एक नाम
  • एक तीर्थ का नाम

विशेषण

  • सूर्य संबंधी
  • यम संबंधी, अग्नि संबंधी
  • मनु संबंधी

वैवस्वत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा