vajuu meaning in hindi
वजू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नमाज पढ़ने के पुर्व शौच के लिये हाथ पाँव आदि धोना
उदाहरण
. का भो वजू व मज्जन कीन्हें का मसजिद सिर नाएँ । हृदया कपट निमाज गुजारै का भो मक्का जाएँ । कबीर (शब्द॰) । विशेष—मुसलमानों का नियम है कि नमाज पढ़ने के पूर्व वे पहले तीन बार हाथ धोते, फिर तीन बार कुल्ली करके नथनों में पानी देते हैं । फिर मुँह धोकर कुहनियों तक हाथ धोते हैं, और सिर पर पानी लगे हाथ फेरते हैं । अंत में पाँव धोते हैं । इसी आचार का नाम वजू है । क्रि॰ प्र॰—करना ।
वजू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा