vakaalat meaning in english
वकालत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- advocacy, pleadership/pleading
- practising law
वकालत के हिंदी अर्थ
विकालत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अदालत या कचहरी में किसी मामले में वादी या प्रतिवादी की ओर से प्रश्नोत्तर या वाद-विवाद करने का काम, मुक़दमे में किसी फ़रीक़ की तरफ़ से बहस करने का पेशा, वकील का काम या पेशा
- दूसरे के किसी काम का भार लेना, दूसरे के स्थानापन्न होकर काम करना, प्रतिनिधित्व
- दूसरे का शंदेश ज़ोर देकर कहना, दूतकर्म
-
(व्यंग्य) दूसरे के पक्ष का मंडन
उदाहरण
. उन्हें जो कुछ कहना होगा आप कहेंगे, तुम क्यों उनकी ओर से वकालत करते हो। -
किसी की ओर से उसके अनुकूल बात करने की क्रिया
उदाहरण
. बुश ने एच 1 बी वीजा बढ़ाने की वकालत की।
वकालत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवकालत से संबंधित मुहावरे
वकालत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वकील का पेशा
वकालत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वकील का पेशा, अधिवक्ता का कार्य
Noun, Feminine
- pleadership, the work of an advocate
वकालत के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वकील का पेशा
- profession of lawyer
अन्य भारतीय भाषाओं में वकालत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वकालत - ਵਕਾਲਤ
गुजराती अर्थ :
वकीलात - વકીલાત
उर्दू अर्थ :
वकालत - وکالت
कोंकणी अर्थ :
आदोगासी
वकिली करप
बाजू मांडप
वकालत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा