वकील

वकील के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

वकील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lawyer, pleader, an advocate

वकील के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे के काम को उसकी ओर से करने का भार लेनेवाला
  • दूसरे का संदेसा ले जाकर उसपर जोर देनेवाला, दूत
  • राजदूत, एलची

    उदाहरण
    . सूरज कही नवाब के है आनंद सरीर । तब वकील बिनती करी कृपा पाइ जदुबीर ।

  • प्रतिनिधि
  • दूसरे का पक्ष मंडन करनेवाला, दूसरे की ओर से उसके अनुकुल बात करनेवाला
  • कानून के अनुसार वह आदमी जिसने वकालत की परीक्षा पास की हो और जिसे हाईकोर्ट की ओर से अधिकार मिला हो कि वह अदालतों में मुद्दई या मुद्दालैह की ओर से बहस करे

वकील के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वकील के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरों की ओर से मुकदमों की पैरवी करने वाला, अधिवक्ता

वकील के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय में वादी- प्रतिवादी किसी का प्रतिनिधि जो उसके पक्ष में तर्क पैरवी आदि का अधिकार प्राप्त किए हो; आरम्भिक विदेशी शासन के समय राजदुत या राजप्रति- निधि

    उदाहरण
    . -हरखदेव जोशी 1740- 1816 गढ़वाल राजा के बनारस में ब्रिटिश रेजीडेंट के समक्ष 1738 में वकील थे।

वकील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुकदमों में पैरवी करने वाला, अधिवक्ता

Noun, Masculine

  • pleader, advocate.

वकील के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विधिज्ञ, वकील, प्रतिनिधि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा