vakrii meaning in angika
वक्री के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिसके अंग जन्म से टेढ़े हों
विशेषण
- अपने मार्ग को छोड़ पीछ न हटने वाला
वक्री के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- crooked
- moving in an adverse direction (planets etc)
वक्री के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अपने मार्ग को छोड़कर पीछे लौटनेवाला
विशेष
. फलित ज्योतिष में जो ग्रह अपनी राशि से एकबारगी दूसरी राशि में चला जाता है, उसे अतिवक्री या महावक्री कहते हैं । यह वक्रता मंगल आदि पाँच ग्रहों में भी होती है । विशेष दे॰ 'वक्रगति' । - कुटिल , टेढ़ा
- धूर्त , मक्कार , फरेबी
संज्ञा, पुल्लिंग
- वक्र ग्रह
- वह प्राणी जिसके अंग जन्म से टेढ़े हों
- बुद्धदेव या जैन जिन्होंने टेढ़ी युक्तियों से वैदिक मत का विरोध किया था
वक्री के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा