vakrii meaning in english
वक्री के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- crooked
- moving in an adverse direction (planets etc)
वक्री के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अपने मार्ग को छोड़कर पीछे लौटनेवाला
विशेष
. फलित ज्योतिष में जो ग्रह अपनी राशि से एकबारगी दूसरी राशि में चला जाता है, उसे अतिवक्री या महावक्री कहते हैं । यह वक्रता मंगल आदि पाँच ग्रहों में भी होती है । विशेष दे॰ 'वक्रगति' । - कुटिल , टेढ़ा
- धूर्त , मक्कार , फरेबी
संज्ञा, पुल्लिंग
- वक्र ग्रह
- वह प्राणी जिसके अंग जन्म से टेढ़े हों
- बुद्धदेव या जैन जिन्होंने टेढ़ी युक्तियों से वैदिक मत का विरोध किया था
वक्री के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिसके अंग जन्म से टेढ़े हों
विशेषण
- अपने मार्ग को छोड़ पीछ न हटने वाला
वक्री के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा