वक्तव्य

वक्तव्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वक्तव्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कहने योग्य, वाच्य

    उदाहरण
    . आप इस बात का ढिंढोरा क्यों पीट रहे हैं, यह वक्तव्य योग्य बात नहीं है।

  • कुछ कहने-सुनने लायक़
  • हीन, तुच्छ
  • ज़िम्मेदार, उत्तरदायी
  • आधारित, निर्भर, आश्रित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कथन, वचन

    उदाहरण
    . दहेज पर उसका वक्तव्य क़ाबिल-ए-तारीफ़ था।

  • वह बात जो किसी विषय में कहती हो
  • निंदा, बुराई
  • नियम
  • सीख, शिक्षा

वक्तव्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वक्तव्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • worth stating

Noun, Masculine

  • a statement

वक्तव्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जे बजबाक हो, जे बाजब उचित हो

संज्ञा

  • कथन, बयान

Adjective

  • (fact) meant /fit to be stated.

Noun

  • statement.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा