वलि

वलि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वलि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेखा, लकीर
  • चंदन आदि से बनाई हुई रेखा
  • सिकुड़न के कारण पड़ी हुई लकीर, झुर्री
  • पेट के दोनों ओर पेटी के सिकुड़ने से पड़ी हुई रेखा, बल, जैसे,—त्रिवली
  • देवता को चढ़ाने की वस्तु
  • राजकर
  • एक दैत्य जो प्रह्लाद का पौत्र था और जिसे विष्णु ने वामन अवतार लेकर छला था, विशेष—दे॰ 'बलि'
  • कौटिल्य कथित एक प्रकार का धार्मिक कर, धर्मकार्य के लिये लगाया हुआ कर
  • श्रेणी, पंक्ति,
  • बवासीर का भस्सा
  • छाजन की ओलती
  • गंधक
  • एक प्रकार का बाजा
  • धर्मानुसार देवता को अर्पित की जाने वाली वस्तु
  • चंदन आदि के लेप से बनाई हुई रेखा; लकीर
  • श्रेणी; पंक्ति
  • सिकुड़न के कारण शरीर पर पड़ी हुई लकीर; झुर्री
  • पेट के दोनों ओर पेटी के सिकुड़ने से पड़ी हुई रेखा; बल
  • (पुराण) एक दैत्य जो प्रह्लाद का पौत्र था और जिसे विष्णु ने वामन अवतार लेकर छला था
  • प्राचीन भारत में एक राजकीय कर
  • बवासीर का मस्सा
  • छप्पर का वह किनारा जहाँ से बरसात का पानी नीचे गिरता है; छाजन की ओलती
  • पीले रंग का खनिज पदार्थ; गंधक
  • एक प्रकार का वाद्य यंत्र

वलि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वलि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवी देवता को अर्पण करने की वस्तु

वलि के गढ़वाली अर्थ

वली

  • इस तरफ
  • this side.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा