valit meaning in english

वलित

वलित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वलित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • folded, bent, enveloped

वलित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बल खाया हुआ, लचका हुआ
  • झुका हुआ, मुड़ा हुआ
  • परिवृत्त, आवेष्ठित, घेरा हुआ
  • जिसमें झुर्रियाँ पड़ी हों, जो जगह-जगह से सिकुड़ा हो
  • लिपटा हुआ, लगा हुआ

    उदाहरण
    . उरज मलय शैल शील सम सुनि देखि अलक वलित व्याल आशा कर आए हैं।

  • आच्छादित, ढका हुआ

    उदाहरण
    . कंटक कलित तृन वलित विंध जल।

  • युक्त, सहित, मिला हुआ

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग 'कलित' आदि के समान काव्य की भाषा में बहुत आधिक होता है।

    उदाहरण
    . श्री रघुबर के इष्ट अश्रुवलित सीतानयन।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • काली मिर्च
  • नृत्य में हाथ मोड़ने की एक मुद्रा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा