vallabh meaning in english
वल्लभ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dear one
- beloved
- lover
वल्लभ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- अत्यंत प्रिय, प्रियतम, प्यारा
- निरीक्षण करने वाला
- सर्व श्रेष्ठ, सर्वप्रधान
संज्ञा, पुल्लिंग
- अत्यंत प्यारा व्यक्ति, प्रिय मित्र, नायक
- पति, स्वामी
- अध्यक्ष, मालिक
- सुंदर लक्षणों से युक्त घोड़ा
- एक प्रकार की सेम
-
वैष्णव संप्रदाय के प्रवर्तक एक प्रसिद्ध आचार्य जिनका संप्रदाय वल्लभ संप्रदाय कहलाता है
विशेष
. इनके माता-पिता का पता नहीं। लक्ष्मण भट्ट नामक एक ब्राह्मण ने चुनारगढ़ के पास एक बालक पड़ा पाया और उसे अपने घर लाकर पुत्र के समान पाला। फिर वही बालक प्रसिद्ध वल्लभाचार्य हुआ। जब तक लक्ष्मण भट्ट जीते रहे, तब तक वल्लभ उन्हीं के पास अध्ययन करते थे। उनके मरने पर वे विष्णु स्वामी के मंदिर में जाकर शिष्य हुए और काशी में आकर संन्यास लिया। संन्यास छोड़कर ये फिर गृहस्थ हो गए थे। इनके कई पुत्र हुए, जो गद्दियों के मालिक गोस्वामी हुए। इन्होंने राधाकृष्ण की बड़ी आडंबरपूर्ण उपासना चलाई और अपना वेदांत संबंधी एक स्वतंत्र सिद्धांत भी स्थापित किया जो 'विशुद्धाद्धैतवाद' के नाम से प्रसिद्ध है। इस कारण ये वेदांत के चार मुख्य आचार्यों में माने जाते हैं। इनका जन्म सन् १४७९ ई॰ और मृत्यु १५३१ ई॰ में हुई। सूरदास आदि अष्टछाप के कवि इन्हीं के शिष्य थे।
वल्लभ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवल्लभ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवल्लभ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
प्रिय
उदाहरण
. जाही के बसत वल्लभ हिये री ।
वल्लभ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- प्रिय, प्रेमी
Adjective
- dear.
वल्लभ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पति, यार, प्रेमी, श्रीकृष्ण का नाम।
वल्लभ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा