valmiik meaning in hindi
वल्मीक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दीमकों का लगाया हुआ मिट्टी का ढेर , बाँबी , बिमौट , यौ॰—वल्मीकभौम, वल्मीकराशि, वल्मीकवपा=बाँबी , बिमौट , वल्मीतशीर्ष , वल्मीक संभब
- वाल्मीकि मुनि
- वह मेघ जिसपर सूर्य की किरणें पड़ती हों
-
एक प्रकार का रोग
विशेष
. इस रोग में त्रिदोष के कारण गले, कंधे, काँख, हाथ, पैर और संधि स्थानों (जोड़ों) में सूजन हो जाती है, जो क्रमशः गाँठ की तरह कड़ी हो जाती है । इसमें सूई चुभने की सी पीड़ा होती है और पकने पर अनेक छेद हो जाते हैं । यदि आरंभ में ही इसकी चिकित्सा न की जाय, तो यह रोग असाध्य हो जाता है ।
वल्मीक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवल्मीक के ब्रज अर्थ
वाल्मीक
पुल्लिंग
- दे० 'बाल्मीकि' ; दीमकों का लगाया मिट्टी का ढेर , बाँवी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा