vanshii meaning in hindi
वंशी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मुँह से फूँककर बजाया जाने वाला एक प्रकार का बाजा जो बाँस में सुर निकालने के लिए छेद करके बनाया जाता है, बाँसुरी, मुरली
विशेष
. पुराने ग्रंथों में लिखा है कि वंशी बाँस ही की होनी चाहिए,पर खैर, लाल चंदन आदि की लकड़ी की अथवा सोने, चाँदी की भी हो सकती है। यह वास्तव में बाँस की एक पोली नली होती है, जिसके बजाने वाले छोर पर एक जीभ लगी होती है और दूसरी ओर नली के ऊपर एक पंक्ति में सुर निकलने के छेद होते हैं। मार्तंग ऋषि का मत है कि नली का छेद कनिष्ठा उँगली के मूल के बराबर होना चाहिए। जो छोर मुँह में रखकर फूँका जाता है, उसे 'फूत्काररंध्र' और सुर निकालने वाले सात छेदों को 'ताररंध्र' कहते हैं। इस वंशी के अतिरिक्त मातंग के अनुसार चार प्रकार की मुरलियाँ और होती हैं, जिन्हें मदानंदा, नंदा, विजया और जया कहते हैं। मदानंदा में ताररंध्र फूत्कारंध्र से दस अंगुल पर, नंदा में ग्यारह अंगुल पर, विजया में बारह अंगुल पर और जया में चौदह अंगुल पर होते हैं। आजकल वह वंशी जो एक साथ दो बजाई जाती है, अलगोजा कहलाती है। प्राचीन काल के गोपी में इस बाजे का प्रचार बहुत था। - चार कर्ष का एक मान जो आठ तोले के बराबर होता है
- बाँस का सारभाग जो उसके जल जाने के बाद सफ़ेद टुकड़ों में पाया जाता है, बंसलोचन
- धमनी, नाड़ी
वंशी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवंशी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवंशी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a pipe, flute
- fife
- fishing hook
- an adjectival suffix conveying the sense belonging to the lineage/dynasty/clan of
- also वंशीय
वंशी के कुमाउँनी अर्थ
वंशि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँसुरी, वंशी, फूँककर बजाया जाने वाला नलीदार बाजा
वंशी के गढ़वाली अर्थ
वंशि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वंशी, मुरली, बाँसुरी
Noun, Feminine
- flute.
वंशी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- मुरली, बंसी, वेणु, बाँसुरी
वंशी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बँसुरी
Noun
- flute.
वंशी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा