वनवास

वनवास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वनवास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगल में निवास

वनवास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dwelling in a forest
  • exile, banishment

वनवास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वन का निवास, जंगल में रहना, वन में वास करना

    उदाहरण
    . वनवासियों का जीवन बड़ा कठोर होता है।

  • बस्ती छोड़कर जंगल में रहने की व्यवस्था या विधान

    उदाहरण
    . श्रीरामचंद्रजी को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था।


विशेषण

  • जंगल में रहने वाला, वनवासी

वनवास से संबंधित मुहावरे

  • वनवास देना

    जंगल में रहने की आज्ञा देना, बस्ती छोड़ने की आज्ञा देना

  • वनवास लेना

    बस्ती छोड़कर जंगल में रहना, अंगीकार करना

वनवास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वन में रहना, घर निकाला, वनगमन, निर्वासन |

Noun, Masculine

  • exile, banishment.

अन्य भारतीय भाषाओं में वनवास के समान शब्द

कोंकणी अर्थ :

वनवास

पंजाबी अर्थ :

बनवास - ਬਨਵਾਸ

गुजराती अर्थ :

वनवास - વનવાસ

उर्दू अर्थ :

सहरा-नशीनी - صحرا نشینی

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा