varddhamaan meaning in maithili

वर्धमान

वर्धमान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वर्धमान के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बढ़ि रहल

Adjective

  • tending to increase.

वर्धमान के हिंदी अर्थ

वर्द्धमान

विशेषण

  • बढ़ता हुआ, जो बढ़ता जा रहा हो

    उदाहरण
    . कज्जल का वर्धमान भूधर, उतरा नभ पर, उतरा भू पर ।

  • बढ़नेवाला, वर्धनशील
  • वृद्धि करता हुआ; बढ़ता हुआ; वृद्धिशील
  • वर्धनशील
  • जिसकी या जिसमें बढ़ने की प्रवृत्ति हो, वर्द्धनशील
  • जो बढ़ रहा हो या बढ़ता जा रहा हो, बढ़ता हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वर्णवृत्त जिसके चारों चरणों में वर्णों की संख्या भिन्न भिन्न होती है; अर्थात् १४, १३, १८और

    विशेष
    . इसके चारो चरणों में वर्णों की संख्या इस प्रकार होती है । प्रथम चरण—मगण, सगण, जगण, भगण, गुरु, गुरु; द्वितीय चरण—सगण, नगण, जगण रगण, गुरु; तृतीय चरण—नगण, नगण, सगण, नगण, नगण,सगण; और चतुर्थ चरण—नगण, नगण, नगण, जगण, यगण । यथा—गोविंदा पद में जु मित्त चित्त लगैहौ । निहचै यहि भवसिंधु पार जैहौ । असत सकल जग मोह मदहिं सब तज रे । तन मन धन सन भजिए हरि को रे ।

    उदाहरण
    . वर्द्धमान के चारो चरणों में वर्णों की संख्या अलग-अलग होती है।

  • मिट्टी का प्याला , सकोरा
  • जैनियों के २४ वें जिन महावीर का नाम
  • बंगाल का एक जिला और नगर , आधुनिक वर्दवान
  • एरंड वृक्ष , रेंड़
  • एक प्रकार की पहेली
  • विष्णु का एक नाम
  • मीठा नीबू
  • हाथों की एक विशिष्ट मुद्रा
  • नृत्य की एक मुद्रा
  • वह मकान जिसमें दक्षिण दिशा में दरवाजा न हो
  • वास्तु संबंधी एक तांत्रिक यंत्र वा रेखांकित आकार
  • एक विशिष्ट प्रकार का प्रासाद या मंदिर जो उक्त तांत्रिक यत्र के आधार पर निर्मित हो
  • ईशान कोण में स्थित दिग्गज
  • हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं

वर्धमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा