varjnaa meaning in hindi

वर्जना

वर्जना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वर्जना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्जन करने की क्रिया या भाव, वर्जन, निषेध, मनाही

    उदाहरण
    . प्रभु की वह सौम्य वर्जना।

  • बहुत ही उग्र, कठोर या विकट रूप से अथवा बहुत भयभीत करते हुए कोई बात निषिद्ध ठहराने या वर्जित करने की क्रिया या भाव, प्रतिबंध

    विशेष
    . अनेक असभ्य और आदिम जन-जातियों में इस प्रकार की अनेक परंपरागत वर्जनाएँ चली आती हैं कि अमुक काम आदि नहीं करने चाहिए,अमुक पदार्थ कभी नहीं छूने चाहिए अथवा अमुक प्रकार के साथ किसी प्रकार का सम्पर्क नहीं रखना चाहिए, नहीं तो बहुत घातक या भीषण परिणाम भोगना पड़ेगा। सभ्य जातियों में नैतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की अनेक वर्जनाएँ प्रचलित हैं। मनोवैज्ञानिकों का मत है कि जहाँ मन में बहुत सी स्वाभाविक, अदमनीय और प्रबल प्रवृत्तियाँ तथा वासनाएँ होती हैं, वहाँ प्राकृतिक रूप से उनके दमन या नियंत्रण की भी प्रवृत्तियाँ होती हैं जो वर्जनाओं का रूप धारण कर लेती हैं।


सकर्मक क्रिया

  • बरजना, मना करना, निषेध करना
  • त्यागना, छोड़ना

वर्जना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an inhibition, a taboo
  • prohibition

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा