var.nak meaning in english

वर्णक

वर्णक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वर्णक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pigment
  • a painter

वर्णक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरताल
  • अनुलेपन, उबटन
  • चंदन
  • पिसी हुई हल्दी आदि जो देवताओं को चढ़ाई जाती है
  • मंडल
  • चारण
  • रंग
  • अभिनेताओं के परिधान या परिच्छद
  • चित्रकार,
  • विभाग, अध्याय, परिच्छेद
  • सिंदूर
  • चित्रलेखन
  • ढाँचा, रूपरेखा
  • अक्षर, वर्ण
  • वत्ता, व्याख्याता
  • कलम, लेखनी

    उदाहरण
    . ललितविस्तर के अघ्याय १० (अंग्रेजी अनुवाद, पृ॰ १८१-१८५) में बुद्ध का लिपिशाला में जाकर अध्यापक विश्वामित्र से चंदन की पाटी पर वर्णक (कलम) से लिखना सीखने का वृत्तांत मिलता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा