वश्य

वश्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वश्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वशमे अनबा जोग, आज्ञाकारी

Adjective

  • obedient, submissive

वश्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • worth controlling
  • to be tamed/overpowered

वश्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वश में आने वाला, ताबे होने वाला, वश में करने योग्य, जो वश में किया जा सकता हो
  • किसी की इच्छा के अधीन, दूसरे की आज्ञा या कहने में रहने वाला, वश में रहने वाला,अधीनस्थ

    उदाहरण
    . तुम्हारा धन है मान अवश्य; किंतु हूँ मैं तो यों ही वश्य।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दास, सेवक
  • आश्रित
  • मातहत, अधीनस्थ कर्मचारी या व्यक्ति
  • मार्कंडेयपुराण के अनुसार अग्नीध्र का पाँचवाँ पुत्र

    विशेष
    . स्वायंभुव मनु के एक पुत्र का नाम है।

  • लवंग, लौंग

वश्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा