vasudhaaraa meaning in hindi

वसुधारा

वसुधारा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वसुधारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जैनों की एक देवी का नाम
  • बौद्धों की एक देवी
  • कुबेर की पुरी, अलका
  • एक तीर्थ का नाम
  • नांदीसुख श्राद्ध के अंतर्गत एक कृत्य जिसमें घी की सात धारें दी जाती हैं

    विशेष
    . इसमें राजा वसु के लिए घी की सात धारें दी जाती हैं। पहले दीवार में चंदन से सात चिह्न बनाए जाते हैं, फिर वेदमंत्र पढ़ते हुए धारें दी जाती हैं।

  • एक नदी का नाम, स्वर्ग गंगा, मंदाकिनी

वसुधारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वसुधारा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदरीनाथ से आगे माणा गाँव के पास 122 मीटर ऊंचा जलप्रपात

Noun, Masculine

  • a water fall near Sri Badrinath in Garhwal Himalaya

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा