वृक्ष

वृक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वृक्ष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाछ

Noun

  • tree.

वृक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वनस्पति या उदभिज्ज के अंतर्गत वह बड़ा क्षुप जिसका एक ही मोटा और भारी तना होता है और जो जमीन से प्रायः सीधा ऊपर की ओर जाता है , पेड़ , दरख्त , द्रुम , विटप

    विशेष
    . प्रायः लोग बोलचाल में वृक्ष और क्षुप अथवा वृक्ष और दूसरी छोटी वनस्पतियों में कोई अंतर नहीं रखते और उनमें से अधिकांश को प्रायः वृक्ष ही कहा करते हैं । पर क्षुप और वृक्ष में यह अंतर है कि क्षुप तीन चार हाथ से अधिक ऊँचा नहीं होता; और न उसमें कोई एक मुख्य तना होता है । उसकी जड़ से ही कई जालियाँ निकलकर इधर उधर फैल जाती हैं । परंतु वृक्ष में एक मुख्य और भारी तना होता है जो पहले कुछ ऊँचाई तक सीधा ऊपर की ओर दाता है; और तब उसमें से चारों ओर डालियाँ निकलती हैं । पर फिर भी कुछ बड़े क्षुप ऐसे होते हैं जो अपने आकार प्रकार के कारण ही वृक्ष कहलाते हैं । वृक्ष में कुछ ठोस काठ का रहना भी आवश्यक होता है । पर केले में काठ का कोई अंश न रहने पर भी उसे लोग प्रायः वृक्ष ही कहते हैं । कुछ वृक्ष ऐसे होते हैं जिनके सब पत्ते वसंत ऋतु के आरंभ में झड़ जाते हैं, और तब फिर नए पत्ते निकलते हैं । ऐसे वृक्ष 'पतझड़' वाले वृक्ष कहलाते हैं जिनमें पुराने पक्के पत्तों के गिरने से पहले ही नए पत्ते निकल आते हैं । ऐंसे वृक्ष सदाबहार कहलाते हैं । वृक्षों में प्रायः अनेक प्रकार के फल लगते हैं जिन्हें लोग खाते हैं, और उसकी लकड़ी से तरह तरह की चीजें (जैसे,—मेज, कुरसी, दरवाजा, हल, गाड़ी आदि) बनाई जाती हैं । इनकी पत्तियाँ आदि ओषधि रूप में, रँग निकालने और चमड़ा सिझाने के काम में आती हैं । वृक्ष प्राथः बीजों से और कभी कभी पनीरी के द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं ।

  • किसी प्रकार का क्षुप या पौधा अथवा कोई कुछ बड़ी और ऊँची वनस्पति
  • वृक्ष से मिलती जुवती वह आकृति जिसमें किसी चीज का मूल अथवा उदगम और उपकी अनेक शाखाएँ प्रशाखाएँ आदि दिखलाई गई हों , वंशवृक्ष
  • वृक्ष का तना (को॰)
  • कुटज , इंद्रजव (को॰)
  • कफन , मृतचीवर (को॰)

वृक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वृक्ष के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़

Noun, Masculine

  • tree.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा