vedii meaning in garhwali
वेदी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वेदिका, विवाह मण्डप, धार्मिक कार्य हेतु बनाई गई छायादार भमि
Noun, Feminine
- an alter, a platform, a terrace
वेदी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an altar, a platform
- terrace
- a suffix used in the sense of a knower or scholar of the Vedas (as चतुर्वेदी, त्रिवेदी)
वेदी के हिंदी अर्थ
वेदि
संज्ञा, पुल्लिंग
- पंडित, विद्धान्, आचार्य
- ज्ञाता, जानकार
- वह जो विवाद करता हो
- ब्रह्मा
-
शुभ या धार्मिक कृत्य के लिए बनाई हुई ऊँची छायादार भूमि
उदाहरण
. वह वेदी पर बैठकर कथा सुना रहा है । - अंबष्ठा, पाढ़ा
- हिन्दुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी शुभ कार्य के लिये, विशेषतः धार्मिक कार्य के लिये तैयार की हुई ऊँची भूमि, जैसे,—विवाह की वेदी, यज्ञ को वेदी
- धार्मिक कर्मकांडों में यज्ञस्थल या पूजास्थान पर बना ऊँचा चबूतरा जहाँ हवन करने के लिए ऊँची और सपाट पीठ बनी होती है
- सरस्वती
- सरस्वती
- मंदरि या महल के आँगन में बना हुआ चौकोर स्थान या मंडप
- मंडप
- मुहर करने की अँगुठी
- अंगुलियों की एक विशेष मुद्रा
- भूखंड, भूभाग
- ज्ञान विज्ञान
- कोई वस्तु रखने का आधार , दे॰ 'वेदि'
विशेषण
- जाननेवाला, ज्ञाता
- अनुभव करनेवाला
- जाननेवाला, ज्ञाता
- विवाह करनेवाला
- सूचना देनेवाला, सूचक
- पंडिल, विद्वान्
- विद्वान्, आचार्य
वेदी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवेदी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी शुभ कार्य के लिए तैयार की हुई भूमि
वेदी के ब्रज अर्थ
वेदिकी
स्त्रीलिंग
- दे० 'वेदि'; पंडित , ज्ञाता ; ब्रह्मा
वेदी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- यज्ञक हेतु बनाओल छज्जा-सहित माटिक पीड़ी
Noun
- altar, terrace made for sacrifice.
वेदी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- चबूतरा जिसके ऊपर इमारत बनती है, कुरसी, शुभया धार्मिक कृत्य के लिये बनाई हुई ऊँची छायादार भूमि, हवन शान्ति के लिये बनाई गई वेदी, यज्ञ देवी।
वेदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा