वेग

वेग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • speed, velocity
  • momentum
  • impetus, impulse
  • impetuosity
  • speed, rapidity, quickness, velocity, celerity, dispatch
  • semen virile
  • expulsion of the faeces, evacuation
  • flight (of an arrow)
  • stream, current (of water); blast, breeze
  • haste, rashness; violence

वेग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवाह , बहाव
  • शरीर में से मल पुत्र आदि निकलन की प्रवृत्ति
  • किसी ओर प्रवृत्त होने का जोर , तेजी
  • शीघ्रता , जल्दी
  • आनंद , प्रसन्नता , खुशी
  • कोई काप करने को दृढ़ प्रतिज्ञा या पक्का निश्चय
  • उद्योग , उद्यम
  • प्रवृत्त , झुकाव
  • वृद्धि , बढ़ती
  • महाज्योतिष्मती
  • लाल इनारु
  • शुक्र , वीर्य
  • न्याय के अनुसार चौबीस गुणों में से एक गुण

    विशेष
    . यह गुण आकाश, जल, तेज, वायु और मन में पाया जाता है । संसार में जो कुछ गति देखा जाती है, वह इसी गुण के कारण होती है और उक्त पाँचों में से किसी न किसी के द्वारा होती है ।

  • वाण की गति या चाल
  • प्रेम , गाढ़ अनुराग
  • रोग की तीव्रता
  • विष आदि का संचार या फैलना
  • आंतरिक भावों की वाहुय अभिव्यक्ति
  • भावातिरेक

वेग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रभाव , प्रतिष्ठा; वृद्धि ; शीघ्रता

वेग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गतिक तेजी
  • विशेषत: पानिक प्रवाह-बल|

Noun

  • velocity.
  • Current of water.

वेग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवाह, बहाव, मलमूत्र आदि को शरीर से बाहर निकालना, जोर, तेजी, शीघ्रता, जल्दी।

अन्य भारतीय भाषाओं में वेग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वेग - ਵੇਗ

गुजराती अर्थ :

वेग - વેગ

गति - ગતિ

झड़प - ઝડપ

उर्दू अर्थ :

तेज़ी - تیزی

कोंकणी अर्थ :

वेग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा