वेश

वेश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • guise
  • external appearance
  • dress, costume

वेश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहनने के वस्त्र; पोशाक; पहनावा
  • कपड़े लत्ते और गहने आदि पहनकर अपने आपकी सजाना
  • रूप बदलने के लिए पहने गए वस्त्र विशेष
  • किसी के कपड़े लत्ते आदि पहनने का ढंग
  • फटेहाल अवस्था
  • पहनने के वस्त्र , पोशाक , जैसे,—अब आप अपने वेश उतारिए
  • कपड़े का बना हुआ घर , खेमा , तंबू
  • घर , मकान
  • वेश्या का घर
  • दे॰ 'प्रेवश'—१, २, ४
  • छद्म वेश , कपट रूप (को॰) ९
  • मजदूरी , भृति [को॰]
  • वेश्या जन (को॰)
  • वेश्या को दिया जानेवाला द्रव्य (को॰)
  • प्राचुर्य , अधिकता , अतिरेक (को॰)

वेश से संबंधित मुहावरे

वेश के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्र आदि पहनने का ढंग, पहनने के वस्त्र, वस्त्र गृह

वेश के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शोभा, सजावट ; परिच्छद , आकार

वेश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देह-सज्जा, सिडार-पटार, बगए-बानि

Noun

  • dress, costume, make-up.

वेश के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वरूप, परिवेश, वेशभूषा, स्वाँग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा