वेतन

वेतन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेतन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियत समय पर दिया जाने वाला पारिश्रमिक; मासिक आय; तनख़्वाह; पगार
  • वह धन जो बराबर कुछ निश्चित समय तक, प्रायः एक मास तक, काम करने पर मिले , तनखाह , दरमाहा , महीना , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —मिलना
  • चाँदी , रजत
  • वृत्ति , जीविका

वेतन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वेतन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pay, salary
  • wages

वेतन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पारिश्रमिक

वेतन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बोनि, पारिश्रमिक, दरमाहा

Noun

  • pay, salary, wage.

वेतन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मज़दूरी, तनख्वाह।

अन्य भारतीय भाषाओं में वेतन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तनख़ाह - ਤਨਖ਼ਾਹ

गुजराती अर्थ :

वेतन - વેતન

पगार - પગાર

उर्दू अर्थ :

तनख़्वाह - تنخواہ

कोंकणी अर्थ :

पगार

पाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा