विभाग

विभाग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विभाग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँटने की क्रिया या भाव, किसी वस्तु के कई भाग या हिस्से करना, बँटवारा, तक़सीम

    उदाहरण
    . घर का विभाग आवश्यक नहीं है।

  • कई वर्गों या खंडों में विभक्त वस्तु का एक एक खंड या वर्ग, भाग, अंश

    उदाहरण
    . बच्चे ने खिलौने का एक-एक विभागअलग कर दिया।

  • पैतृक संपत्ति का कोई अंश जो किसी को नियमानुसार दिया जाए, हिस्सा, बख़रा

    उदाहरण
    . उसके हिस्से में पैतृक संपत्ति का कोई विभाग न आना अन्यायपूर्ण होगा।

  • प्रकरण, अध्याय

    उदाहरण
    . ग्रंथ के पहले विभाग में अच्छी जानकारियाँ हैं।

  • कोई विशिष्ट कार्य करने के लिए अलग किया हुआ क्षेत्र, कार्य-क्षेत्र, महक़मा

    उदाहरण
    . शिक्षा विभाग, न्याय विभाग, संस्कृति विभाग आदि।

  • सुविधा या प्रबंध के लिए कार्य का अलग किया हुआ क्षेत्र

    उदाहरण
    . आप आई:आई:टी: के किस विभाग में कार्यरत हैं ?

  • कुछ देशों का क्षेत्रीय और प्रशासनिक विभाग

    उदाहरण
    . वह फ्रांस के विभाग के बारे में बता रहा है।

  • गणित में भिन्न का अंश
  • न्यायशास्त्र के अनुसार 24 गुणों में से एक का नाम

विभाग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विभाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a department
  • division
  • portion, part
  • the numerator of a fraction
  • (in Arith.) a fraction
  • division, separation, disjunction
  • a portion, part, share, a section
  • distribution, apportionment
  • partition (of inheritance, &c.)

विभाग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वॉटने की क्रिया या भाव, बंटवारा, हिस्सा

विभाग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिस्सा, भाग, अंश
  • महक़मा

विभाग के मैथिली अर्थ

विभाज्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा, खंड
  • बाँट, हिस्सा, बख़रा
  • बँटवारा
  • किसी इमारत या कमरे का हिस्सा
  • अलगाव

Noun, Masculine

  • division
  • allotment
  • apartment
  • partition
  • detatchment; विप. संयोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा