vibhu meaning in maithili
विभु के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सर्वव्यापी (परमेश्वर)
Adjective
- all-pervading.
विभु के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- God-the all-pervading, omnipresent
- mighty
- powerful, omnipotent
विभु के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो सर्वत्र वर्तमान हो , जो सब मूर्त पदार्थों में रम रहा हो , जिससे कोई स्थान खाली न हो , सर्वगत , सर्वव्यापक , जैसे,—दिक्, काल और आत्मा
विशेष
. जीव की जाग्रत आदि चारो अवस्थाओं के चार विभु माने गए हैं । जाग्रत् का विभु 'विश्व', स्वप्न का 'तेजस्' सुषुप्ति का 'प्राज्ञ' और तुरीय का 'ब्रह्म' कहा गया है । - जो सब जगह जा सकता हो , सर्वत्र गमनशील , जैसे, मन
- अत्यंत विस्तृत , बहुत बड़ा , महान्
- सब काल में रहनेवाला , सर्वकालव्यापी , नित्य
- दृढ़ , अचल , अचल , चिर स्थायी
- जो सब में व्याप्त हो
- शक्तिमान् , ऐश्वर्ययुक्त
- योग्य , समर्थ , क्षम (को॰)
- आत्मसंयमी , जितेंद्रिय (को॰)
- जो बहुत बड़ा या अच्छा हो
- जो चल न सके या जिसमें गति न हो
- जिसका कभी नाश न हो या सदा बना रहनेवाला
- जो वीरतापूर्वक कोई काम करे
- जो सब जगह जा या पहुँच सकता हो
- जो सर्वत्र वर्तमान हो, सर्वव्यापक, जैसे-दिक्, काल, आत्मा आदि
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्रह्मा
- आत्मा, जीवात्मा
- जीवात्मा
- (पुराण) ब्रह्मा, विष्णु और शिव
- प्रभु, स्वामी
-
ईश्वर; प्रभु; परमात्मा
उदाहरण
. विभु की बाट जोहते हैं सब ले लेकर अपने उपहार । - शंकर, शिव
- विष्णु
- भृत्य
- वह सबसे बड़ी परम और नित्य चेतन सत्ता जो जगत का मूल कारण और सत्, चित्त, आनन्दस्वरूप मानी गयी है
- सूर्य
- चंद्र ,
- मन या हृदय के व्यापारों का ज्ञान कराने वाली सत्ता
- कुबेर
- एक देव वर्ग
- बुद्ध का एक नाम
- आकाश
- अवकाश, अवसर
- धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है
- एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता
- काल
- हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं
विभु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविभु के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- सर्वव्यापी, सर्वत्र विद्यमान रहनेवाला
- स्वामी , प्रभु , परमात्मा
विभु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा