vichaarNiiya meaning in hindi

विचारणीय

विचारणीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विचारणीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो विचार करने के योग्य हो, जिस पर कुछ विचार करने की आवश्यकता हो, विचार्य, चिंत्य

    उदाहरण
    . अब यह अवश्यमेव विचारणीय है कि यदि ऐसा ही है तो बिना कारण किसी को दूषित करना और व्यर्थ उसपर दोषारोपण कर लोगों में उसकी योग्यता कम करने के लिये यत्न करना नीचता एवं अधमता है। . यह विचारणीय प्रकरण है।

  • जो सिद्ध न हो, जिसे प्रमाणित करने की आवश्यकता हो, संदिग्ध

विचारणीय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विचारणीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • to be deliberated about, worth/needing consideration, fit to be given thought to
  • dubious, questionable
  • hence विचारणीयता (nf)

विचारणीय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जो विचार करने के योग्य हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा