vichchhed meaning in english

विच्छेद

विच्छेद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विच्छेद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dissection
  • division
  • difference
  • disintegration, separation
  • discontinuance
  • breach
  • breaking up
  • hence विच्छेदक (nm)
  • विच्छेदन (nm)
  • विच्छेदनीय (a)
  • विच्छेद्य (a)

विच्छेद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काट या छेदकर अलग करने की क्रिया
  • क्रम का बीच से टूट जाना, सिलसिला न रह जाना
  • किसी प्रकार अलग या टुकड़े टुकड़े करना, सबमें से कुछ अलग करना
  • नाश

    उदाहरण
    . जैसे इस समय बद्धमुक्त जीव हैं, वैसे ही सर्वदा रहते हैं, अत्यंत विच्छेद बंधमुक्ति का कभी नहीं होता, किंतु बंध और मुक्ति सदा नहीं रहती ।

  • विरह, वियोग
  • पुस्तक का प्रकरण या अध्याय, परिच्छेद
  • बीच में पड़नेवाला खाली स्थान, अवकाश
  • कविता में यति
  • वंशपरंपरा का लोप होना ,
  • प्रतिषेध, रोक, निषेध
  • हानि, क्षति
  • अनबन, मतभेद, फूट

विच्छेद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा