विच्छिन्न

विच्छिन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विच्छिन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • isolated, cut off
  • discontinued
  • disjointed, disconnected

विच्छिन्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो काट या छेदकर अलग कर दिया गया हो, जिसका अपने मूल अंग के साथ कोई संबंध न रह गया हो, विभक्त, जुदा, अलग

    उदाहरण
    . बंगनिवासी इससे विच्छिन्न नहीं हुए वरच और युक्त हो गए।

  • जिसका विच्छेद हुआ हो
  • जो भंग हो गया हो या टूट गया हो, जिसका अंत हा गया हो
  • कुटिल
  • विभिन्न रंगों से युक्त
  • लुप्त, तिरोहित
  • उबटन आदि से लेपित
  • जिसका निवारण किया गया हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग में अस्मिता' राग, द्वेष और अभिनिवेश इन चारों क्लेशों की वह अवस्था जिसमें बीच में उनका विच्छेद हो जाता है, वह बीच की अवस्था जिसमें कोई क्लेश वर्तमान नहीं रहता पर जिससे कुछ पहले और कुछ बाद वह वर्तमान रहता है

विच्छिन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विच्छिन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • टूटल क्रमबाला, मध्य मे अवरुद्ध
  • भग्न

Adjective

  • discontinued, interrupted.
  • broken.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा