विच्छित्ति

विच्छित्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विच्छित्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cutting asunder or off, dissection
  • caesura, pause in a verse

विच्छित्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काटकर अलग या टुकड़े करना
  • विच्छेद, अलगाव
  • कमी, त्रुटि
  • वेशभूषा आदि में होनेवाली लापरवाही या बेढंगापन
  • रंगों आदि से शरीर को चित्रित करना
  • कविता में यति
  • एक प्रकार का हार
  • साहित्य में एक हाव, जिसमें स्त्री थोड़े शृंगार से पुरुष को मोहित करने की चेष्टा करती है, यथा—बेंदी भाल, तमोल मुख, सीस सिलसिले बार, द्दग आँजे, राजे खरी, साजे सहज सिंगार
  • मकान की सीमा, हद , १० विनाश, लोप (को
  • वैचित्र्य, विचित्रता
  • बाधा, रोक, रुकावट

विच्छित्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विच्छित्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चमत्कार

Noun

  • charmm.

विच्छित्ति के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा