viDambna meaning in braj
विडंबना के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- हास्यास्पद स्थिति, फटकार ; भाग्यहीनता
विडंबना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- anomaly
- mockery
- hence विडंबनीय (a)
- विडंबित (a)
विडंबना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनुकरण करना, नकल उतारना
- किसी को चिढ़ाने या बनाने के लिये उसकी नकल उतारना
- हँसी उड़ाना, मजाक करना
-
हँसी का विषय
उदाहरण
. संसार के समस्त अभावों को असंतोष कहकर हृदय को धोखा देता रहा । परंतु कैसी विडंबना ! लक्ष्मी के लालों के भ्रूभंग और क्षोभ की ज्वाला के अतिरिक्त मिला क्या ?—स्कंद॰ पृ॰ १६ । ५ - डाँटना डपटना, फटकारना, दे॰ 'विडंबन'
विडंबना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविडंबना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- विषम स्थिति
- विचित्रता
- परिहासात्मक अनुकृति
Noun
- adversity.
- mockery, awkward position.
- caricature.
अन्य भारतीय भाषाओं में विडंबना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मखौल - ਮਖੌਲ
गुजराती अर्थ :
विडंबना - વિડંબના
उपहास - ઉપહાસ
मश्करी - મશ્કરી
विसंगति - વિસંગતિ
उर्दू अर्थ :
सितमज़रीफ़ी - ستم ظریفی
सितमज़रीफ़ी - ستم ظریفی
कोंकणी अर्थ :
विडंबन
विसंगती
विडंबना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा