vidhvaa meaning in angika
विधवा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह स्त्री जिसका पति मर गया हो, राड़
विधवा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a widow
विधवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह स्त्री जिसका पति मर गया हो , पति- हीन स्त्री , रड़ि , बेवा
विशेष
. स्मृतियों में विधवा स्त्रियों के लिये ब्रह्मचर्य तथा कठिन कठिन नियमो का पालन विधेय है । जैसे,—तांबूल और मद्य- मांस आदि का त्याग । द्विजातियों में विधवा के लिये पुनर्विवाह का नियम नहीं है । केवल पराशर संहिता में यह कहा गया है कि स्वामी के नष्ट अर्थात् लापता होने, मरने, अथवा संन्यासी, क्लीव या पतित होने पर स्त्री दूसरा पति कर सकती है । पर और स्मृतियों के साथ अविरोध सिद्ध करने के लिये पंडित लोग 'अन्य पति' शब्द का अर्थ 'दूसरा पालनकर्ता' किया करते हैं ।उदाहरण
. ब्राह्मण विधवा नार सुर गुरु अंश चुरावहीं । कहैं न वचन विचार, परै सोई निरश्वास मँह । . सुत वधू विधवा सों बोलि कै सुनायो लेहु धनपति गेह श्री गुपाल भरतार है । . बनारस के विधवा आश्रम में रह रहीं विधवा स्त्रियों की दशा बड़ी दयनीय है ।
विधवा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविधवा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएविधवा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रांड, जिसका पति मर गया हो
Noun, Feminine
- widow.
विधवा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- मृतपति की स्त्री , पतिहीन स्त्री
विधवा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जकर पति मरि गेल हो, रड़ि
Noun
- widow.
विधवा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बेवा, राँड।
विधवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा