विद्रोह

विद्रोह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विद्रोह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० विद्वेष'

विद्रोह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • uprising, revolt, rebellion, mutiny, insurrection

विद्रोह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के प्रति होनवाला वह द्वेष या आचरण जिससे उसको हानि पहुँचे
  • राज्य मे होनेवाला भारी उपद्रव जो राज्य को हानि पहुँचाने या नष्ट करने के उद्देश्य सो हो, क्रांति, बलवा, बगावत

विद्रोह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विद्रोह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शासकीय दुर्नीतिक विरुद्ध शासित द्वारा चलाओल गेल अनुशासन-भञ्जक आन्दोलन

Noun

  • revolt, rebellion.

अन्य भारतीय भाषाओं में विद्रोह के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बग़ावत - بغاوت

सरकशी - سرکشی

पंजाबी अर्थ :

विदरोह - ਵਿਦਰੋਹ

विद्रोह - ਵਿਦ੍ਰੋਹ

बगावत - ਬਗਾਵਤ

गुजराती अर्थ :

विद्रोह - વિદ્રોહ

बळवो - બળવો

कोंकणी अर्थ :

विद्रोह

बंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा