विद्याधर

विद्याधर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विद्याधर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवयोनि विशेष

विद्याधर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की देवयोनि जिसके अंतर्गत खेचर, गंधर्व, किन्नर आदि माने जाते हैं
  • सोलह प्रकार के रतिबंधों में से एक प्रकार का रतिबंध
  • वैद्यक में एक प्रकार का यंत्र जिससे पारे का संस्कार करते हैं

    विशेष
    . इसमें एक थाली में पारा रखकर उस पर दूसरी थाली रखकर मिट्टी से बीच का जोड़ बंद कर देते हैं और ऊपर की थाली में पानी भरकर दोनों मिली हुई थालियों को पाँच पहर तक आग पर रखते हैं। इसके उपरांत ठंडा होने पर पारा निकाल लेते हैं।

  • एक प्रकार का अस्त्र

    उदाहरण
    . वर विद्याधर अस्त्र नाम नंदन जो ऐसो। मोहन स्वापन सयन सौम्य कर्षन पुनि है सो। . महा अस्त्र विद्याधर लीजै पुनि नंदन जेहि नाऊँ।

  • विद्वान व्यक्ति, पंडित

    उदाहरण
    . कविदल विद्याधर सकल कलाधर राज राज बर बेश बने।

  • एक प्रकार का ताल
  • वैद्यक में एक रसौषधि

विशेषण

  • विद्वान, ज्ञानी, ज्ञाता, जानकार, विद्या वाला

विद्याधर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विद्याधर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की देव योनि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्यालय, पाठशाला

विद्याधर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक दिव्य प्राणी, गंधर्व

Noun, Masculine

  • a race of demigods

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा