vidyaalay meaning in maithili
विद्यालय के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाठशाला, स्कूल
Noun, Masculine
- school
विद्यालय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a school, educational institution
विद्यालय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ विद्या पढ़ाई जाती हो, पाठशाला, स्कूल
विशेष
. सामान्य तौर पर विद्यालय शिक्षा का वह केंद्र है, जहाँ प्राथमिक, माध्यमिक या उच्च माध्यमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा दी जाती है।उदाहरण
. इस विद्यालय में एक से पाँचवीं तक की शिक्षा दी जाती है। -
किसी शैक्षिक संस्था के शिक्षक और विद्यार्थी आदि
उदाहरण
. पंद्रह अगस्त को पूरे विद्यालय ने खेलकूद में हिस्सा लिया। -
वह समयावधि जिसमें किसी स्कूल में पठन-पाठन आदि कार्य होते हैं
उदाहरण
. मेरा विद्यालय चार बजे तक ही है। -
सृजनात्मक कलाकारों या रचनाकारों अथवा विचारकों का वह समूह जिनकी शैली समान हो या जो समान गुरुओं से संबद्ध हों
उदाहरण
. पतंजलि पाणिनि विद्यालय के एक महान वैयाकरण थे।
विद्यालय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविद्यालय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएविद्यालय के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पढ़ने का स्थान, पाठशाला, स्कूल
अन्य भारतीय भाषाओं में विद्यालय के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
विदिआला - ਵਿਦਿਆਲਾ
गुजराती अर्थ :
विद्यालय - વિદ્યાલય
शाळा - શાળા
उर्दू अर्थ :
मदरसा - مدرسہ
मक्तब - مکتب
कोंकणी अर्थ :
विद्यालय
विद्यालय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा