vihval meaning in hindi

विह्वल

विह्वल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - विकल

विह्वल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भय या इसी प्रकार के मनोवेग के कारण जिसका चित्त ठिकाने न हो, घबराया हुआ, अशांत, क्षुब्ध, व्याकुल, बेचैन, उद्विग्न
  • डरा हुआ, भय में अभिभूत
  • पीड़ाग्रस्त, कष्ट में पड़ा हुआ
  • विषादयुक्त, हतोत्साह, हताश
  • द्रवित, तरल, पिघला हुआ
  • दया, प्रेम, सहानुभूति आदि के आवेश में होने के कारण जो अपना आपा भूलकर मग्न और विभोर हो रहा हो, जो आपे से बाहर हो

विह्वल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विह्वल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'विकल'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा