वीत

वीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वीत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे हाथी, घोड़े और सैनिक आदि जो युद्ध करने के योग्य न रह गए हों
  • अंकुश के द्वारा मारना, अंकुश का प्रहार करना
  • सांख्य के अनुसार अनुमान के दो प्रकारों में से एक

    विशेष
    . सांख्य में अनुमान के तीन भेद कहे गए हैं-पूर्ववत् या केवलान्वयी, शेषवत् या व्यतिरेकी और सामान्यत: द्दष्ट या अन्वय-व्यतिरेकी । इनमें से र्पूववत् और सामान्यत द्दष्ट अनुमान तो 'वीत' कहलाते हैं और शषवत् को अवीत कहते हैं।


विशेषण

  • जिसका परित्याग कर दिया गया हो, जो छोड़ दिया हो
  • जो छूट गया हो, स्वतंत्र किया हुआ, मुक्त
  • जो बीत गया हो, जो समाप्त हो चुका हो, अंतर्हित, गत, लुप्त
  • जो निवृत्त हो चुका हो, जो किसी काम या बात से रहित हो, मुक्त, शून्य

    उदाहरण
    . बीतभय, वीतराग, वीतशंक।

  • इच्छित, अनुमोदित, पसंद किया हुआ, सुंदर, जिसको अलगाया गया हो
  • ओढ़ा या धारण किया हुआ, पहना हुआ
  • जो अलग या पृथक् हो गया हो
  • जो युद्ध के योग्य न हो
  • पालतू

वीत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an adjectival prefix used to impart the sense of past/finished/left off /beyond/ended/freed from/without etc

वीत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • छोड़ा हुआ, मुक्त, समाप्त

वीत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • गत , व्यतीत , गुजरा हुआ, बीता हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा