वीतराग

वीतराग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वीतराग के मैथिली अर्थ

  • विरक्त, सांसारिक भोगाकर्षणसे दूर
  • free from worldly attachment.

वीतराग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • freed from passions or affections
  • dispassionate
  • hence वीतरागता (nf)

वीतराग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसने राग या आसक्ति आदि का परित्याग कर दिया हो, वह जो निस्पृह हो गया हो, ऐसा व्यक्ति जिसने सांसारिक आसक्ति का परित्याग कर दिया हो, साधु, संत, महात्मा

    उदाहरण
    . निरुद्देश्य मेरे प्राण, दूर तक फैले उस विपुल अज्ञान में, खोजते थे प्राणों को जड़ में ज्यों वीतराग चितन को खोजते।

  • बुद्ध का एक नाम
  • जैनों के प्रधान देवता का एक नाम

    उदाहरण
    . वीतराग विवाहित होकर भी वैरागी थे।


विशेषण

  • वासनाहीन, इच्छारहित, शांत
  • रागरहित, बिना रंग का

वीतराग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वीतराग के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'विरक्त'
  • बुद्धदेव का नाम ; क्षत्रिय ; जैनियों के एक देवता का नाम

वीतराग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा