विजन

विजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विजन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जनशून्य, एकान्त

Adjective

  • lonely (place).

विजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • solitary, lovely

विजन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें अथवा जहाँ आदमी न हो, जनरहित, एकांत, अकेला

    उदाहरण
    . तहाँ सचिव सब लेहिं सुधारी। भूपहि विजन भवन मह डारी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्जन या एकांत स्थान
  • हवा करने का पंखा

    उदाहरण
    . कोऊ विजन डोलावन लागे। कोउ सींचे जल अति अनुरागे। . मुरछल चँवर विजन बहु करते। मृदु कहि राह परिस्रम हरते।

  • गवाह या साक्ष्य का अभाव
  • आँख का दृष्टि-क्षेत्र या दृष्टि-सीमा या जहाँ तक आँख से देखा जा सकता हो

    उदाहरण
    . मैं उन्हें तब तक देखता रहा जब तक वे मेरी विजन से बाहर नहीं हो गए।

  • वह वृत्ति या शक्ति जिससे मनुष्य या जीव सब चीज़ें देखते हैं

    उदाहरण
    . गिद्ध का विजन बहुत तेज़ होती है।

  • देखने की क्रिया या ढंग

    उदाहरण
    . उनका विजन देखकर ही हम समझ गए कि वे बहुत ग़ुस्से में हैं।

विजन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विजन के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • एकांत, जनशून्य, बियावान
  • पंखा, हवा

    उदाहरण
    . विजन बयारि लागे लचकत लंक हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा