विजय

विजय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विजय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जीत , फतहयावी; छंद विशेष ; भगवान विष्णु के एक पार्षद अथवा द्वारपाल का नाम ; अर्जुन ; विमान ; यमराज

विजय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • victory, conquest, triumph

विजय के हिंदी अर्थ

विजै

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युद्ध या विवाद आदि में होनेवाली जीत, विपक्षी या शत्रु को दबाकर अपना प्रभुत्व या पक्ष स्थापित करना, जय, जीत, पराजय का उलटा

    उदाहरण
    . पांडव विजयी यह कथा राजा सुन के कान । विजय होय सब जगत में शत्रु होय क्षय जान ।

  • एक प्रकार का छंद जो केशव के अनुसार सवैया का मत्तगयंद नामक भेद है
  • हरिवंश के अनुसार जयंत (इंद्र का पुत्र) के पुत्र का नाम
  • जैनों के अनुसार पाँच अनुत्तरों में से पहला अनुत्तर या सबसे ऊपर का स्वर्ग
  • विष्णु के एक पार्षद का नाम
  • अर्जुन का एक नाम
  • यम का नाम
  • जैनियों के एक जिन देव का नाम
  • कल्कि के एक पुत्र का नाम,
  • कालिकापुराण के अनुसार भैरववंशी कल्पराज के पुत्र का नाम जो काशिराज नाम से प्रसिद्ध थे
  • विमान
  • संजय के एक पुत्र का नाम
  • जयद्रथ के एक पुत्र का नाम
  • एक प्रकार का शुभ मुहूर्त, †
  • प्रस्थान, गमन (आदारार्थ), जैसे—विजययात्रा

    उदाहरण
    . श्री गुसाईं जी फेरि श्री गोकुल को विजय करे ।

  • एक संवत्सर का नाम
  • वर्ष का तीसरा मास
  • एक प्रकार का सैन्य व्यूह
  • एक प्रकार की मान या तौन ,
  • जीत का पारितोषिक, लूट का माल
  • प्रदेश, जिला
  • एक प्रकार की बाँसुरी
  • कृष्ण के पुत्र का नाम
  • शिव का त्रिशूल
  • राजकीय शिविर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन करना, खाना, (पूरब)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'विजय'

    उदाहरण
    . हारि जात नर करि उपाय । कपट न तिनको यह कँपाय । सोइ अकंपन पद कहाय । त्रैलोक्य विजै जौ रहा पाय ।

विजय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जय जीत

विजय के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीत, प्रतियोगिता, प्रतिद्वन्द्विता, बाजी में सफलता

विजय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जीत

Noun

  • victory.

अन्य भारतीय भाषाओं में विजय के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

फ़तह - فتح

कामयाबी, जीत - کامیابی‏، جیت

पंजाबी अर्थ :

जित्त - ਜਿੱਤ

गुजराती अर्थ :

विजय - વિજય

जीत - જીત

सफळता - સફળતા

फतेह - ફતેહ

कोंकणी अर्थ :

विजय

यश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा