vijayaa meaning in maithili
विजया के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दे. भाङ
Noun
- intoxicating hemp.
विजया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see भाँग
विजया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुराणानुसार पार्वती की एक सखी का नाम, जो गौतम की कन्या थी
- दुर्गा
- यम की भार्या का नाम
- हरीतकी, हर्रे
- बच
- जयंती
- मजीठ
- एक प्रकार का शमी
- अग्निमंथ,
-
भाँग, सिद्धि, भंग
उदाहरण
. संसार के सब दुःखों और समस्त चिंताओं को जो शिवशंभु शर्मा दो चुल्लू बूटी पीकर भुला देता था, आज उसका उस प्यारी विजया पर भी मन नहीं है । . हम तो यह जानते हैं कि यदि किसी मंत्र, यंत्र से सर्पादि के डंक का कष्ट या कोई ज्वर, शूल विजयादि के विषों पर पढ़ा हुआ भी अवश्य फल करे । - एक योगिनी का नाम
- वर्तमान अवसर्पिणी के दूसरे अर्हत् की माता का नाम
- दक्ष को एक कन्या का नाम
- श्रीकृष्ण की माला का नाम
- इंद्र की पताका पर की एक कुमारी का नाम
- प्राचीन काल का एक प्रकार का बड़ा खेमा
- काश्मीर के एक पवित्र क्षेत्र का नाम
- दस मात्राओं का एक मात्रिक छंद जिसमें अक्षरों का कोई नियम नहीं होता और जिसके अंत में रगण रखना कर्णमधुर होता है
-
एक वर्णिक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में आठ वर्ण होते हैं, इसके अंत में लघु और गुरु अथवा नगण भी होता है
उदाहरण
. बरन बसु चारिए । चरण प्रति धारिए । लगन ना बिसारिए । सुविजया सम्हारिए । - दे॰ 'विजयादशमी'
- एक विद्या का नाम जिसे ऋषि विश्वामित्र ने रामचंद्र को सिखाया था
- षोडश मातृकाओं में से एक का नाम
विजया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविजया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक मात्रक छन्द का नाम, दुर्गा जयंती, भांग
विजया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- श्री दुर्गा जी ; भांग ; विजयादशमी
विजया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा