विकार

विकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का रूप, रंग आदि बदल जाना, विकृति
  • मिरुकत के चार प्रधान नियमां में एक जिसके अनुसार एक बर्ण के स्थान में दूसरा वर्ण हो जाता है
  • दोष की प्राप्ति, बिगड़ना, खराबी
  • दोष, बुराई, अवगुण
  • मन की वृत्ति या अवस्था, मनोवेग या प्रवृत्ति, वासना

    उदाहरण
    . सकल प्रकार विकार बिहाई । मन क्रम वचन करेहु सेवकाई ।

  • वेदांत और सांख्य दर्शन के अनुसार किसी पदार्थ के रूप आदि का बदल जाना, परिणाम, जैसे,—ककण सोने का विकार है; क्योंकि वह लोने से ही रूपांतरित होकर बना है
  • उपद्रव, हानि
  • बीमारी, रोग, व्याधि
  • घाव, जख्म, क्षत ,
  • परिवर्तन, रद्दोबदल
  • मनोवृत्ति या विचार का बदलना

विकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • deformation, defilement
  • change or variation (for the worse)
  • deviation from a natural state
  • perversion
  • disorder

विकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • परिवर्तन ; खराबी , अवगुण ; रोग ; वासना

विकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपन प्राकृतिक स्वरूपसँ विचलन, परिवर्तन
  • बिगड़नाइ, अपरूपण
  • मल, अपद्रव्य

Noun

  • formal/physical change.
  • degeneration, deterioration.
  • impurity, dirt, filth.

विकार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • खराबी, बीमारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा