विकारी

विकारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकारी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बुरी वासनावाला, जिसमें उलट फेर हआ हो

विकारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • variable, changeable (for the worse)
  • perverse
  • oblique

विकारी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कोई विकार हो, विकारयुक्त, विकार वाला
  • जिसमें कोई परिवर्तन हुआ हो अथवा किया गया हो, परिवर्तित

    उदाहरण
    . तो हूं क्रोध न कियो विकारि । महादेव हू फिरे विहारि।

  • क्रोधादि मनोविकारों से युक्त, दुष्ट वासना वाला

    उदाहरण
    . रे रे अंध बीसहूँ लोचन परतिय हरन। विकारी। सूने भवन गवन तै कीनो शेष रेख नहिं टारौ

  • बिगड़ा हुआ
  • परिवर्तनशील
  • प्रेमासक्त, आसक्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साठ संवत्सरों में से एक संवत्सर का नाम

विकारी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपन स्वरूपसं हटनिहार

Adjective

  • apt to change itself.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा