विकल

विकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल , बेचैन , विह्वल

    उदाहरण
    . विकल सुनि सकल पायोधि बाँध्यो ।

विकल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • restless, agitated
  • dismembered, mutilated, crippled

विकल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विह्वल, व्याकुल, बेचैन
  • कलाहीन, अंशनहित
  • खडित, अपूर्ण, जैसे—विकलांग
  • घटा हुआ, ह्नासप्राप्त
  • अस्वाभाविक, अनैसर्गिक
  • असमर्थ
  • त्रस्त, भयभीत, डरा हुआ
  • प्रभाव रहित, प्रभावहीन
  • हतोत्साह, जिसका उत्साह समाप्त हो गया हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'विकला'—

विकल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, असमर्थ

विकल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, आतुर
  • खिन्न, दुखी

Adjective

  • restless.
  • depressed, dejected, miserable.

अन्य भारतीय भाषाओं में विकल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

विआकुल - ਵਿਆਕੁਲ

गुजराती अर्थ :

विकळ - વિકળ

व्याकुल - વ્યાકુલ

बेचेन - બેચેન

उर्दू अर्थ :

बेकल - بے کل

बेचैन - بے چین

कोंकणी अर्थ :

व्याकुळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा