विकल्प

विकल्प के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an option, alternative
  • uncertainty

विकल्प के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रांति , भ्रम , धोखा
  • एक बात मन में बैठाकर फिर उसके विरुद्ध सोच विचार , संकल्प का उलटा
  • विपरीत कल्पना , विरुद्ध कल्पना
  • विशेष रूप से कल्पना करना या निर्धारित करना , जैसे,—दंड विकल्प
  • विविध कल्पना , नाना भाँति से कल्पना करना
  • कई प्रकार की विधियों का मिलना

    विशेष
    . मीमांसा में विकल्प दो प्रकार का माना गया है—एक व्यवस्थायुक्त, दूसरा इच्छानुयायी । जिसमें दो प्रकार की विधियाँ मिलती हों, उसे व्यवस्थायुक्त कहते हैं । यथा 'दर्श पौर्णमास याग में यव द्वारा होम करे, ब्रीहि द्वारा होम करे इसमें दो प्रकार की विधियाँ हैं । इनमें यदि कर्ता यव से होम करे या ब्रीहि से तो यह इच्छानुयायी विकल्प होगा । इच्छा विकल्प में आठ दोष होते हैं-प्रमाणत्व परित्याग, अप्रामाणय कल्पना, अप्रामाण्योपजीवन और प्रामाण्यहानि । ये चारों उक्त दोनों में लगने से आठ हो जाते हैं ।

  • योग शास्त्रानुसार पचविध चित्तवृत्तियों में एक

    विशेष
    . यह चित्तवृत्ति ऐसे शब्दज्ञान की शक्ति है जिसका वाच्य वस्तु नहीं होती । इसमें मनुष्य इस बात की खोज नहीं करता कि अमुक शब्द का वाच्य कोई पदार्थ है या नहीं, अथवा हो सकता है या नहीं । परंपरा से उसके वाच्य के संबंध में जैसा लोग मानते आते है वैसा ही वह भी मान बैठता है । जैसे,—पारस पत्थर न मिला और न किसी ने देखा है । पर पारस पत्थर शब्द से लोग यही समझते हैं कि कोई ऐसा पत्थर है, जिसके स्पर्श से लोहा सोना हो जाता है । इस प्रकार के शब्दों के वाच्य के संबंध में जो वृत्ति चित्त में उत्पन्न होती है, उसे विकल्प कहते हैं ।

  • अवांतर कल्प ९
  • एक काव्यालंकार जिसमें दो विरुद्ध बातों को लेकर कहा जाता है कि या तो यही होगा या यही , जैसे,—कै लखिहौं मुख मोहन को कै पलास प्रसून की आगि जरौंगी
  • वैचित्र्य , विलक्षणता
  • समाधि का एक भेद जिसे सविकल्प कहते हैं , १२ व्याकरण में एक ही विषय के कई नियमों में से किसी एक का इच्छानुसार ग्रहण
  • गणना (को॰)
  • उपाय (को॰)
  • कथन , वक्तव्य (को॰)
  • उत्पत्ति (को॰)
  • देवता , ईश्वर (को॰)
  • कूटयुक्ति , कला (को॰)

विशेषण

  • वह अवस्था जिसमें कई विषयों या बातों में से कोई एक विषय या बात चुनने का अधिकार हो
  • अनिश्चित विचार; 'संकल्प' का विलोम
  • धोखा; भ्रम; भ्रांति; भेदयुक्त ज्ञान
  • संदेह; अनिश्चय
  • एक अर्थालंकार
  • भ्रांति, भ्रम, धोखा, एक बात मन में बैठा कर फिर उसके विरुद्ध सोच विचार, संकल्प का उलटा, विपरीत कल्पना, विरुद्ध कल्पना, विशेष रूप से कल्पना करना या निर्धारित करना, विविध कल्पना, नाना भाँति से कल्पना करना कई प्रकार की विधियों का मिलना

विकल्प के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विकल्प के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याकरण में किसी नियम के दो या अधिक भेदों में से इच्छानुसार किसी एक का ग्रहण, भ्रान्ति, धोखा, भ्रम, विरूद्ध कल्पना, अनेक विधियों का सम्मिलित होना

विकल्प के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोसर मार्ग/उपाय, प्रकारान्तर
  • प्रतिस्थानी, अनुकल्प

Noun

  • alternative. option, other way.
  • substitute.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा