विख्यात

विख्यात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विख्यात के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे सब लोग जानते हों, प्रसिद्ध, मशहूर

    उदाहरण
    . यक्ष प्रबल बाढ़े भुव मँडल तिन मारयो निज भ्रात । तिनके काज अंशहरि प्रगटे ध्रूव जगत विख्यात । . मन तें बढ़ि रथ जात केतु फहरात बात बस । लखि लजात सुरतात बहुत विख्यात जगत जस ।

  • नामवाला, नामवर, नामधारी
  • मान्य, स्वीकृत, माना हुआ

विख्यात के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • renowned well-known, famous, reputed, celebrated

विख्यात के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • प्रसिद्ध

विख्यात के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रसिद्ध , मशहूर

विख्यात के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रसिद्ध, विदित, नामी

Adjective

  • famous, reputed.

अन्य भारतीय भाषाओं में विख्यात के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मशहूर - مشہور

पंजाबी अर्थ :

प्रसिद्ध - ਪ੍ਰਸਿੱਧ

मशहूर - ਮਸ਼ਹੂਰ

गुजराती अर्थ :

विख्यात - વિખ્યાત

जाणीतुं - જાણીતું

मशहूर - મશહૂર

कोंकणी अर्थ :

प्रसिद्ध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा