विकराल

विकराल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकराल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • विकराल, विकट, भीषण, भयंकर

Adjective

  • terrible, horrible, dreadful, awful.

विकराल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • horrible, dreadful, frightful
  • hideous, monstrous
  • formidable
  • hence विकरालता (nf)

विकराल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भीषण, भयानक, डरावना

    उदाहरण
    . कितनी आतुरता से देखे अपने पचें आली । निर्दय परीक्षकों की कृतियाँ कैसी हैं विकराली ।

विकराल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विकराल के ब्रज अर्थ

  • भयंकर , भोषण

विकराल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विकट, भयङ्कर, विशाल

Adjective

  • horrible, aweful.

विकराल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • भयानक, डरावना, भीषण, भयंकर।

अन्य भारतीय भाषाओं में विकराल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डराउणा - ਡਰਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

विकराळ - વિકરાળ

डरामणुं - ડરામણું

उर्दू अर्थ :

मुहीब - مہیب

कोंकणी अर्थ :

विकराळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा