विकृत

विकृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • deformed, defiled
  • mutilated
  • changed (for the worse)
  • deviated from the natural course, perverted
  • distorted
  • disordered
  • strained
  • oblique

विकृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें किसी प्रकार का विकार आ गया हो, बिगड़ा हुआ

    उदाहरण
    . कारीगर विकृत मशीन को सुधार रहा है।

  • जो भद्दा या कुरूप हो गया हो

    उदाहरण
    . पुरुष के शुक्र और स्त्री के आर्तव में दोष हो जाने से संतान नहीं होती अथवा विकृत संतान होता है।

  • असाधारण, अस्वाभाविक, अप्राकृतिक
  • असंस्कृत
  • अपूर्ण, अधूरा, अंगहीन
  • विद्रोही, अराजक
  • रोगी, बीमार
  • आवेशग्रस्त, भावाविष्ट
  • बीभत्स, घृणास्पद
  • पराङ्मुख, विरक्त
  • विच्छिन्न, छित्र-भिन्न

विकृत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विकृत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

विकृत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बिगड़ल

Adjective

  • deformed, deteriorated, debased.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा